क्या आप जानते हैं कि सिलेंडर पर लिखे हुए इन नंबरों का क्या मतलब होता हैं
F नमस्कार दोस्तों
आपका हमारा चैनल में स्वागत हैं हम आशा करते हैं की हमारी लिखी हुई न्यूज़ आपको पसंद आती होंगी। में आज आपको कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताऊँगा जिसके बारे में ना आपने कभी सुना होगा और ना ही कभी सोचा होगा।
में आज आपको सिलेंडर से जुड़े कुछ रहस्यमयी तथ्यों के बारे में बताऊँगा। दोस्तों आपने अकसर देखा होगा कि सिलेंडर लाल रंग का होता है और उस पर कुछ नंबर लिखे होते हैं तो आख़िर वो नंबर क्या हैं? और उसका रंग लाल ही क्यों होता हैं?
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- Rnews info --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-2814067282658951" data-ad-slot="7180495686" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>             सिलेंडर लाल रंग का इसीलिए होता हैं क्योकि लाल खतरे का संकेत होता हैं और सिलेंडर एक ख़तरानुमक वस्तु हैं और यहा ध्यान देने वाली यह बात हैं कि सिलेंडर पर काफ़ी सारे नंबर लिखे होते हैं कुछ इस प्रकार - ए-२५, बी-३०, सी-१९, डी-२२ आदि।
आख़िर इन नंबरो का मतलब क्या हैं? यह नंबर हमारे सिलेंडर के अंतिम तिथि को दर्शाते हैं जैसाकि ए का मतलब जनवरी से मार्च, बी का मतलब अप्रैल से जून, सी का मतलब जूलाई से सितम्बर और डी का मतलब अक्टोबर से दिसम्बर होता हैं जो की हमारे महीनों को दर्शाते हैं और नंबर हमारे वर्ष को दर्शाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]