रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए अब कड़ी शारीरिक परीक्षा

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के नियम अब कड़े कर दिए गए हैं। पुरुषों के लिए तो शारीरिक योग्यता परीक्षा कड़ी की ही गई है। अब महिलाओं को भी कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। उन्हें भी अब पुरुषों के बराबर ही दौड़...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबाद

-

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के नियम अब कड़े कर दिए गए हैं। पुरुषों के लिए तो शारीरिक योग्यता परीक्षा कड़ी की ही गई है। अब महिलाओं को भी कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। उन्हें भी अब पुरुषों के बराबर ही दौड़ लगानी होगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से उत्तर मध्य रेलवे की प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी समेत सभी रेलवे जोन को पत्र भेजा गया है।
रेलवे बोर्ड के नए आदेश के तहत अब ग्रुप डी भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कड़ी शारीरिक योग्यता परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए शारीरिक योग्यता परीक्षा के नियमों में बदलाव करते हुए पूर्व की तरह वजन उठवाना भी शामिल किया गया है। पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किग्रा. वजन उठाकर 100 मी. की दूरी दो मिनट में तय करनी होगी। यह काम एक प्रयास में कर दिखाना होगा जो अभ्यर्थी वजन बीच में नीचे उतारने के बाद दोबारा रखकर चलेगा उसे अयोग्य करार दिया जाएगा। इसके साथ ही पुरुष अभ्यर्थियों को एक किमी. की दौड़ सवा चार मिनट में पूरी करनी होगी।
महिला अभ्यर्थियों को भी अब एक किमी. दूरी की दौड़ पूरी करनी होगी। उन्हें इसके लिए पुरुषों की तुलना में एक मिनट 25 सेकेंड ज्यादा समय दिया जाएगा। यानी जो महिला अभ्यर्थी एक किमी. दौड़ पांच मिनट 40 सेकेंड में पूरी करेंगी उन्हें ही योग्य करार दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें 20 किग्रा. का बोझ उठाकर 100 मीटर दूरी दो मिनट में तय करनी होगी। यह काम एक प्रयास में ही पूरा करने पर उन्हें योग्य माना जाएगा। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर स्थापना (एन) द्वितीय रवि शेखर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि भविष्य में होने वाली सभी ग्रुप डी भर्तियों में यही शारीरिक योग्यता परीक्षा ली जाए। अगर कहीं भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका हो तो उ

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]