शरीर का कौन सा अंग जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं बढ़ता है ?

आज हम आपके के लिए कुछ ऐसी मजेदार पहेलियाँ लेकर आए है जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देती है |

1.सवाल:वो क्या है जिसके पास दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है ?

जवाब:ताश की गड़डी

2.सवाल:बताइए शारीर का कौन सा अंग जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं बढ़ता है ?

जवाब:आँख का कार्निया

3.सवाल:वो क्या है जिसे लोग सुबह सवेरे खाने के लिए जाते है और उसे खाते भी है लेकिन उनका पेट नहीं भरता ?

जवाब:हवा

4.सवाल:वह क्या है जिसके पास रात में सर होता है लेकिन दिन में नहीं होता ?

जवाब:तकिया

5.सवाल:में तुम्हारे पास जितना ज्यादा रहूँगा तुम्हे उतना ही कम दिखाई देगा बताओ में कौन हूँ ?

जवाब:अँधेरा

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]