बोतलदा , खरसिया निवासी श्री योगेश पटेल , सब इंस्पेक्टर एक नक्सली वारदात में शहीद होते होते बच गए । भोपाल पटनम , बस्तर में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बम के चपेट में आ गए । तत्काल हेलीकाप्टर द्वारा उन्हें रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर पहुचाया गया । गहन चिकित्सा कक्ष में स्वास्थ्य लाभ कर रहे है । डॉक्टरों से मिलने के बाद परिजनों को बताया गया कि खतरे से बाहर हैं । परन्तु चेहरा झुलस गया है और आंख खुली नही है , इसलिए परिजनों की चिंता स्वाभाविक है ।
इधर बोतलदा गांव में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में , शुभ चिंतक लोग आस्था के दीप जलाए हुए हैं । ईस्वर की कृपा हो और शीघ्र स्वस्थ हों ।
إرسال تعليق