रायगढ़ नानी घर घुमने आई बालिका को प्रेमजाल में फांसकर युवक ने जबरन दुष्कर्म किया और वीडियों भी बना लिया। इसकी जानकारी किसी को देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। बाद में आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया। परिजनों को इसकी जानकारी होने में इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया है।
पीड़िता ने बताया कि माह नवम्बर- दिसम्बर 2017 में वह अपनी नानी के घर गई थी । यहां उसकी पहचान ग्राम चौनपुर के लीलाधर पटेल से हुई, कुछ दिन नानी के घर में रहने के बाद पीड़िता अपने घर आ गई। एक जनवरी को पीडिता अपनी सहेलियों के साथ पास के जंगल में पिकनिक मनाने गयी थी । यहां से दोपहर करीब 2 बजे सहेलियों के साथ घर आ रही थी । इसी समय लीलाधर पटेल उसको मिला और सहेलियों को घर भेज दिया। इसके बाद जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने वीडियो बना लिया तथा धमकी दी कि किसी को इसके बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगा । बालिका ने वीडियो वायरल होने के भय से किसी को नहीं बताया। इसी बीच 25 जनवरी को वीडियो बालिका के परिजनों ने देखा और बालिका से पूछताछ की। इस पर बालिका ने एक जनवरी को लीलाधर पटेल द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी दी। मामले की थाना छाल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शिकायत पर लीलाधर पटेल पिता दिलेश्वर पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम चौनपुर थाना करतला जिला कोरबा के विरूद्ध धारा 376, 506 भादंवि 4, 6 पक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
إرسال تعليق