चाय के साथ कभी न करें इस चीज का सेवन नहीं तो हो सकता है कैंसर

दोस्तों आइए आज आपको बताते हैं स्वास्थ्य से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी. स्वागत करने का एक बहुत ही प्रचलन पेय पदार्थ है चाय. आप कहीं भी जाएंगे आपके स्वागत में तत्पर रहेगी चाय. खुशी से लेकर गम के कार्यक्रमों में भी चाय परोसी जाती है. क्योंकि यह सहज उपलब्ध होने वाला पेय पदार्थ है.

लगभग सभी लोग इसे पसंद भी करते हैं. लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि चाय के साथ यदि आप इस चीज का सेवन करेंगे तो निश्चित रूप से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का शिकार हो जाएंगे.

यदि चाय के साथ आप सिगरेट का सेवन करते हैं तो आपके लिए बहुत ज्यादा नुकसान देय हो सकता है. बहुत सारे लोग चाय पीते सिगरेट भी पीते हैं. जो एक फैशन या शगल के तौर पर लिया जाता है. निश्चित रूप से बेहद ही खतरनाक है यह. इससे आपको कैंसर होने का 5 गुना खतरा बढ़ जाता है. चाय के साथ सिगरेट पीने के सेवन से.

क्योंकि सिगरेट में जो निकोटीन होता है चाय उसे जल्दी कंज्यूम करके हमारे हृदय की लेयर पर जमा कर देती है. वह जमा हुआ पदार्थ जल्दी से हमारे फेफड़ों से निकल नहीं पाता है.

बहुत जल्दी हम उस बीमारी का शिकार हो जाते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ वर्षों तक हमें इसका एहसास तक नहीं होता है. अतः यदि आप चाहते हैं स्वस्थ रहना तो चाय के साथ सिगरेट का सेवन बिल्कुल बंद कर दें. यदि आप पूरी तरह अत्यधिक स्वस्थ रहना चाहते हैं तो दोनों ही चीजों का सेवन बंद कर दें


Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]