प्रदेश के किसान 23 फरवरी को करेंगे राजधानी रायपुर का घेराव हजारों किसानों के रायपुर में जुटने का ऐलान

प्रदेश के किसान 23 फरवरी को करेंगे राजधानी रायपुर का घेराव

हजारों किसानों के रायपुर में जुटने का ऐलान

रायपुर 21 फरवरी। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर किसान सरकार की मुश्किलें बढ़ाने की तैयारी में है। राष्ट्रीय किसान महासंघ और प्रदेश के किसान संगठनों के आह्वान पर 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ के किसान राजधानी घेरने की तैयारी में है। किसानों की मुख्य मांगे किसानों को कर्ज मुक्ति और स्वामीनाथन आयोग की अनुसंशा के अनुरूप लागत में 50% लाभ जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने का वायदा पूरा करने की है। प्रदेश के किसान 23 फरवरी को राजधानी रायपुर को दो तरफ से घेरेंगे, दुर्ग संभाग के 5 जिलों के किसान टाटीबंध की ओर से और अन्य जिलों के किसान तेलीबांधा चौक की ओर से घेरेंगे, 23 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, मप्र, यूपी, राजस्थान आदि राज्यों के लाखों किसान राजधानी दिल्ली को चारों तरफ से ब्लाक करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्ता के मुताबिक सरकार की वादाखिलाफी से किसान बहुत नाराज हैं, और 23 फरवरी को किसान अपने इसी गुस्से का इजहार करेंगे।

साभार न्यू पावर गेम

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]