आपके घर मे रोजाना अखबार आते होंगे जिसमे खबरों के साथ कुछ आकर्षक विज्ञापन भी छपे रहते हैं। जिस ओर आपका ध्यान गया होगा और आपने उसे देखा भी होगा। लेकिन आज मैं आपको जिन बिंदुओं के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे आपने अखबार में देखा होगा लेकिन शायद आपने ध्यान नही दिया होगा। अखबार में नीचे की ओर चार डॉट होते हैं और कभी-कभी ये आठ भी होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ये क्यों छपा होता है।
ये डॉट बहुत कुछ बताते हैं। लेकिन सबसे बेसिक बात जो इस डॉट से पता चलता है वो ये है की अब आपका अखबार ब्लैक एंड वाइट नही रहा। अब ये कलर्ड अखबार है। आपके अखबार में जो भी फ़ोटो होंगे वो रंगीन होंगे।
दूसरी बात जो ये डॉट बताती है वो CMYK के क्रम को भी बताती है। इसका मतलब इस प्रकार है। C का मतलब सियान(नीला), M का मतलब मजेंटा(गुलाबी), Y का मतलब पिला और K का मतलब काला रंग होता है। ये चारों रंग यदि आपको cmyk के क्रम के रूप में दिखे तो आप समझ जाइये की आपके अखबार में जो भी फ़ोटो छपा है उसका रंग बिल्कुल सही है। अगर ये डॉट cmyk के क्रम में नही रहता है तो इसका मतलब ये है कि अखबार में जो भी फ़ोटो छपा है उसका कलर सही नही है। ऐसी स्थिति में जो प्रिंटर होते है वो रंग के सही अनुपात को मिलाते हैं और cmyk के क्रम को बनाते हैं।
इसमें एक बात और ध्यान देने वाली है कि आप अपने अखबार के तमाम पन्नो पर ये डॉट को देख सकते हैं। जब ये पन्ने प्रिंटिंग प्रेस में अलग-अलग छपते है और इसे असेम्बल करके जब आपके घर पे भेजा जाता है तब भी प्रेस वाले इस बात का ध्यान रखते हैं कि इन डॉट का क्रम सही हो।
#ये जानकारी आपको कैसी लगी आगे जरूर शेयर करे
Post a Comment