एक ऐसा गाँव जहाँ लड़कियां शादी को तरसती है पर मर्द नहीं मिलता

एक ऐसा गाँव जहाँ लड़कियां शादी को तरसती है पर मर्द नहीं मिलता

दोस्तों यह खबर है ब्राज़ील के एक छोटे से गाँव “नोवा को कॉर्डिएरो” की, जहाँ पर औरतो की कुल आबादी 600 के करीब है जिसमे से 300 से भी ज्यादा महिलाये अविवाहित है. इस गाँव में लड़के कम होने की वजह से इन लडकियों को विवाहित और अपने से ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों के साथ शादी करनी पड़ती है. अगर महिला विवाहित पुरुषो से शादी नहीं करती है तो उन्हें उम्र भर अविवाहित जीवन ही व्यतीत करना होता है. इसलिए वहां की औरतो के पास कोई और रास्ता नहीं होता है.

इस गाँव की नीव सबसे पहले मरिया सनोरिमा डिनेरिया ने रखी थी, जिनके मुताबिक यहाँ की औरते गाँव के बहार के किसी भी लड़के से शादी नहीं कर सकती है. यदि वह एस करती है तो फिर उस लड़के को भी उस गाँव की रीती रिवाज़ के मुताबिक उस गाँव में ही रहना पड़ता है. इस गाँव की औरतो की सबसे ख़ास बात यह है की यह औरते घर से लेकर खेती तक के सभी काम अपने आप करती है, इस गाँव की औरते बहुत ही मेहनती होती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]