खरसिया- ढाबा से होती थी पेट्रोल डीजल की चोरी, खाद्य विभाग ने बनाए 3 केस

खरसिया में हाइवे में संचालित होटल एवं ढाबा से पेट्रोल डीजल की चोरी होती थी। ट्रक चालकों एवं भारी वाहनों के चालकों द्वारा ढाबा संचालकों को पेट्रोल डीजल बेचे जाने का इसमें अंदेशा जताया जा रहा है। शुक्रवार को खाद्य विभाग ने इसमें कार्रवाई कर ढाबा संचालकों पर अवैध पेट्रोलियम भंडारण का 3 केस बनाकर बड़ी मात्रा में पेट्रोल डीजल जप्त किया है।
खरसिया जांजगीर एवं रायगढ़ रोड में संचालित होटल एवं ढाबाओं में केरोसीन मिलने की शिकायत प्रशासन को मिली थी। शुक्रवार को पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने इसमें कार्रवाई की और हाइवे में संचालित ढाबाओं में निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पकड़ी है। हालाकि विभाग को केरोसीन तो नहीं मिला लेकिन पेट्रोल एवं डीजल का स्टाक मिला है। पटेल ढाबा से 120 लिटर डीजल, रायगढ़ ढाबा से 40 लिटर डीजल व 20 लिटर पेट्रोल एवं पटैल ढाबा से 60 लिटर डीजल पकड़ा गया है। कार्रवाई के दौरान ढाबा संचालक इसके भंडारण की वजह नहीं बता सके। ढाबा एवं होटल में पेट्रोल एवं डीजल का कोई काम भी नहीं है। ऐसे में विभाग आशंका जता रहा है। कि ढाबा में आने वाले ट्रक चालकों द्वारा अपने वाहन से तेल निकालकर ढाबा संचालकों को बेचा जाता होगा। ऐसे में खाद्य विभाग ने लिक्विड पेट्रोलियम एक्ट के तहत अवैध रूप से भंडारित किए जाने पर केस बनाकर कार्रवाई की है और सारा स्टाक जप्त किया है।

केरोसीन की शिकायत मिली थी। पुलिस के साथ संयुक्त जांच करने पर हाइवे के ढाबा से बड़ी मात्रा में पेट्रोल डीजल मिला है। 3 प्रतिष्ठानों पर अवैध भंडारण का केस बनाया गया है।

शैलेन्द्र एक्का, फूड इंस्पेक्टर खरसिया

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]