CBSE 12th Result 2017: टॉपर रक्षा गोपाल ने पाए 99.6% मार्क्स, देखें पूरी मार्कशीट 

CBSE 12th Result 2017: टॉपर रक्षा गोपाल ने पाए 99.6% मार्क्स, देखें पूरी मार्कशीट

नोएडा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल ने 99.6% अंक के साथ टॉप किया है.

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. कुल पास प्रतिशत 82 प्रतिशत रहा जो कि पिछले साल से एक प्रतिशत कम है. वहीं नोएडा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल ने 99.6% अंक के साथ टॉप किया है. उनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रक्षा को इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं जबकि हिस्ट्री और साइकोलॉजी में 99 प्रतिशत अंक मिले. इन्हें सभी सब्जेक्ट में ए1 ग्रेड मिला है.

CBSE टॉपर में दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ की भूमि सांवत रहीं. उन्होंने 99.4 फीसदी अंक पाकर साइंस में टॉप किया है. वहीं थर्ड टॉपर आदित्य जैन हैं इन्होंने कॉमर्स में 99.2 फीसदी अंक पाए हैं. आदित्य के साथ ही भावनावास से ही मन्नत लूथरा भी कामर्स में 99.2 फीसदी अंक हासिल कर थर्ड टॉपर रहे.

1 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]