0 भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जीत की होली । रॉबर्टसन -- यूपी चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का जश्न चपले में भी देखने को मिला। बयांग चौक चपले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस एतिहासिक जीत पर जमकर जश्न मनाया ओर एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में श्यामसुन्दर पटैल,सेतराम पटेल मंडल अध्यक्ष चपले दिनेश पटेल युवा मोर्चा मंडल चपले अध्यक्ष,पुरूषोत्तम पटैल,रवि पटेल,हरि शंकर पटैल हरिनारायण,गणेश,यश डनसेना, श्यामलाल, रामनाथ, मुकेश डनसेना, राकेश, महंगू,लखन पटैल, ओंकारदास वैरागी, मनोज सह,ईश्वरी पटेल,अश्वनी,पालु,दादूलाल पटैल,वृन्दश्रीवास,बाबूलाल,रथलाल, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जीत की होली मनाई।0 भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जीत की होली । रॉबर्टसन -- यूपी चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का जश्न चपले में भी देखने को मिला। बयांग चौक चपले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस एतिहासिक जीत पर जमकर जश्न मनाया ओर एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में श्यामसुन्दर पटैल,सेतराम पटेल मंडल अध्यक्ष चपले दिनेश पटेल युवा मोर्चा मंडल चपले अध्यक्ष,पुरूषोत्तम पटैल,रवि पटेल,हरि शंकर पटैल हरिनारायण,गणेश,यश डनसेना, श्यामलाल, रामनाथ, मुकेश डनसेना, राकेश, महंगू,लखन पटैल, ओंकारदास वैरागी, मनोज सह,ईश्वरी पटेल,अश्वनी,पालु,दादूलाल पटैल,वृन्दश्रीवास,बाबूलाल,रथलाल, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जीत की होली मनाई।
http://rnewsinfo.blogspot.com
0
Comments
Post a Comment