बिलासपुर मशरूम" के बैनर तले बिलासपुर (छग) में दो दिवसीय निशुल्क आयस्टर मशरूम प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

बिलासपुर मशरूम एंड फार्मिंग सेंटर बिलासपुर की तत्वधान में दो दिवसीय निशुल्क ऑस्टर मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आकर लोगों ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया।


प्रशिक्षण के साथ-साथ सभी प्रशिक्षु को "बिलासपुर मशरूम" के तरफ से पांच बैग मशरूम लगाने हेतु सामग्री प्रदान की गई। समापन समारोह में कंपनी के डायरेक्टर उत्तम पटेल जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जलवायु मशरूम उत्पादन हेतु अनुकूल है, उन्होंने उन्होंने आगे कहा कि अब प्रतिभागी विविध प्रकार के मशरूम उत्पाद तथा इस पर आधारित उत्पादों का विक्रय कर अतिरिक्त आय ले सकते हैं।


साथ ही उत्तम पटेल जी ने बताया कि मशरूम खेती में फसल अवशेष को जिसे हम खेती के बाद जला देते हैं, उसे किस प्रकार से उपयोग में ले कर हम मशरूम उत्पादन कर सकते हैं।साथ ही यह बताया गया कि अलग-अलग मौसम में किस प्रकार अलग-अलग मशरूम की खेती किया जा सकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के गायत्री चौहान, रजत अनंत तथा पिंटू जी का विशेष योगदान रहा। साथ ही 40 से ज्यादा उद्यमि तथा किसान ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण लिया।


अगर आप मशरूम उत्पादन कर अतिरिक्त आय लेना चाहते हैं तो "बिलासपुर मशरूम एंड फार्मिंग सेंटर" से सीधा संपर्क कर सकते हैं,

इसके लिए आप चाहे तो यूट्यूब चैनल पर _Bilaspur Mushroom_ सर्च करके इनका वीडियो फ्री में देख सकते हैं या संस्था के मोबाइल नंबर 📲 7389397225 में कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]