कुछ लोगों के लिए बिना प्याज वाला खाना बनाना मुश्किल होता है। उनके लिए सब्जी का सारा दमखम प्याज से ही आता है।
पर क्या आपने कभी सोचा है लॉकडाउन के दौरान कभी ऐसी नौबत भी तो आ सकती है, जब घर में प्याज ही मौजूद न हो।
ऐसे में आइए जानते हैं बिना प्याज के भी स्वादिष्ट खाना बनाने के कुछ चटपटे तरीके।
1-हर सब्जी में प्याज डालना जरूरी भी नहीं होता। प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर के अनुसार दक्षिण भारतीयों समेत बड़ी संख्या में लोग बिना प्याज के स्वादिष्ट खाना बनाते हैं। यूं भी हर सब्जी में प्याज मिलाने से सब्जियों का अपना फ्लेवर उभरकर नहीं आ पाता।
2-बिना प्याज के खाना बनाते समय हमेशा ताजे लाल टमाटरों की प्यूरी बनाएं। ग्रेवी बनाते समय अच्छी क्वालिटी का तेल और मसाले इस्तेमाल करें। प्यूरी को अच्छी तरह मसालों में भूनें, इससे रंग भी अच्छा आएगा और स्वाद भी। अंत में परोसते समय धनिया पत्ती, भूना हुआ जीरा डालें।
आप के लिए ... अन्य सरकारी नौकरी समाचार ... क्लिक करें
महिला एवं बाल विकास विभाग में हो रही 187 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदनIndian Coast Guard में चालक और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां.. 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
जिला पंचायत में निकली सीधी भर्ती, में ग्राम रोजगार सहायक की सीधी भर्ती
CG Forest Department Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती 2020
DTC Bus Driver Recruitment 2020,10वीं पास के लिए निकली भर्तियां
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में 38 पदों पर भर्ती , जल्दी करें आवेदन ...
CGVYPAM द्वारा प्री.बी.एड (B.Ed.) एवं प्री.डी.एल.एड. (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन शुरू
छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट | Cg Police Constable Bharti-2020 की बड़ी खबर देखिये ..
3-हींग जरूर डालें। छौंक में जीरा, कलौंजी सौंफ, राई, मेथी यानी पंच फोरन डालें।
4-घीया, पनीर आदि को दूध, फ्रेश क्रीम, खोया और कद्दूकस किए नारियल के साथ भी बना सकते हैं।
5-ग्रेवी को गाढ़ा बनाने के लिए उसमें काजू, मखाना, मूंगफली, बादाम , खरबूजे के बीज या खसखस का पेस्ट मिलाया जा सकता है।
इससे स्वाद भी बढ़ जाता है और सब्जी की रंगत भी पूरी तरह बदल जाती है। इसके अलावा टमाटर भूनते समय आप दही भी मिला सकते हैं। ऐसे में बेहतर है कि कुछदेर पहले दही में एक दो चम्मच बेसन मिलाकर फेंट लें।
इससे स्वाद भी बढ़ेगा और टमाटर आदि में मिलाने पर दही जो बिखर जाती है, वह भी नहीं होगा। लाल शिमला मिर्च, कद्दूकस किए सीताफल, शकरकंद, गाजर, पत्ता गोभी आदि भी तेल में भून सकते हैं। खाना पौष्टिक बनेगा।
Post a Comment