मुंबई. कोरोना वायरस (Corona Virus) ने चमक दमक में रहने वालों सितारों की पूरी लाइफस्टाइल बदल दी है. जिन स्टार्स के पास अपने बिजी शेड्यूल से कुछ घंटे निकालना मुश्किल होता है उनके पास आज कोई काम ही नहीं है.
असल में कोराना के डर से सभी स्टार्स ने अपनी-अपनी मेड को छुट्टी दे रखी है. मौजूदा दौर ऐसा है जब बाहर से भी कुछ खाने को नहीं मंगाया जा सकता.
कोई घर में अपनी पुरानी आलमारी साफ कर रहा है तो एक्सरसाइज पर पूरा ध्यान लगाए हुए है. ऐसे में सबसे ज्यादा मजेदार और चौंकाने वाली बात घर की खाना बनाने वाली और बर्तन साफ करने वाले या वाली मेड को लेकर है.

आप के लिए .लाये हैं..सरकारी नौकरी समाचार निचे क्लिक करें
असल में कोराना के डर से सभी स्टार्स ने अपनी-अपनी मेड को छुट्टी दे रखी है. मौजूदा दौर ऐसा है जब बाहर से भी कुछ खाने को नहीं मंगाया जा सकता.
إرسال تعليق