बहुत ही दुःखद रायगढ़ जिले का लाल देश के लिए दे दी अपनी जान
HDFC Life ProGrowth Plus
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए हमारे रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर से माँ भारती के वीर सपूत गीतराम राठिया देश के लिए अपनी जान दे दी उनकी शहादत को मैं नमन करता हूँ। इस दुःख की घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं गीतराम राठिया के परिजनों के साथ हैं।*
विनम्र श्रद्धांजलि*
ॐ शांति....💐💐💐*
HDFC Life ProGrowth Plus
![]() |
Business Today
HDFC Life Insurance Q2 profit rises 7.6% to Rs 309 crore, total ...
छत्तीसगढ़ः सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद, 14 घायल
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला हुआ है. सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए जबकि 14 घायल हैं. डीआरजी-एसटीएफ के जवानों को पहली बार इतना बड़ा नुकसान हुआ है. शनिवार को हुए इस नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की खबर है. शहीद होने वाले जवानों में एसटीएफ और डीआरजी के जवान शामिल हैं.
दरअसल पुलिस और नक्सलियों के बीच खूनी संघर्ष की घटना शनिवार ढाई बजे सामने आई. घटना कोराजगुड़ा के चिंतागुफा इलाके की है जहां सशस्त्र बल और पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई शुरू की.
इस ऑपरेशन में पुलिस की डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) बटालियन ने एक साथ मोर्चा संभाला. संयुक्त टीम को एल्मागुंडा के नजदीक नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
इस खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने अपने चिंतागुफा, बुर्कापाल और टिमेलवाडा कैंप से नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की.
इस ऑपरेशन में पुलिस की डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) बटालियन ने एक साथ मोर्चा संभाला. संयुक्त टीम को एल्मागुंडा के नजदीक नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
इस खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने अपने चिंतागुफा, बुर्कापाल और टिमेलवाडा कैंप से नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की.
إرسال تعليق