
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रायपुर-रायगढ़-रायपुर के मध्य 26 फेरों के लिए 6 से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन स्पेशल फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन की सुविधा दी है।
यह सुविधा दीपावली, दशहरा, दुर्गा पूजा के अवसर पर रायपुर से रायगढ़ जाने और वापस रायगढ़ से रायपुर आने के लिए दी जा रही है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 08760/08761 रायपुर-रायगढ़-रायपुर डेली मेमू फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26 फेरों के लिए 6 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी।
यह स्पेशल फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन प्रतिदिन रायपुर से 12:00 बजे छूटेगी और तिल्दा, हथबंद, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चांपा, सक्ति होते हुए शाम 5:00 बजे रायगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह रायगढ़ से शाम 5:45 बजे रायपुर के लिए रवाना होकर सक्ति, चांपा, अकलतरा, बिलासपुर, बिल्हा, भाटापारा, हथबंद, तिल्दा होते हुए रात 10:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।
यात्रीगढ कृपया ध्यान दें......
ट्रेन नं. *08760*
रायपुर_12:00 Start
तिल्दा_12:37/39
भॉटापारा_13:00/02
बिल्हा_13:30/32
बिलासपुर_14:05/15
अकलतरा_14:40/42
नैला_14:56/58
चॉम्पा_15:15/17
बाराद्वार_15:42/44
सक्ती_15:56/58
खरसिया_16:15/17
रायगढ_17:00 End
ट्रेन नं. *08761*
रायगढ_17:45 Start
खरसिया_18:10/12
सक्ती_18:25/27
बाराद्वार_18:39/41
चॉम्पा_18:56/58
नैला_19:08/10
अकलतरा_19:21/23
बिलासपुर_20:10/20
बिल्हा_20:37/39
भॉटापारा_21:10/12
तिल्दा_21:32/34
Post a Comment