WhatsApp यूजर्स के लिए चैट ज्यादा कम्फर्टेबल बनाने लगातार नए अपडेट कर रही है। साथ ही, वो फोटो, वीडियो और स्टेटस से जुड़े फीचर्स भी लेकर आ रही है। ऐसे में अब वो एक ऐसा फीचर लेकर आ रही है जिसमें चैट के दौरान ज्यादा इन्फॉर्मेशन मिलेगी। कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस फीचर के नाम होगा 'Size'...
ऐसा माना जा रहा है कि इस फीचर का नाम 'Size' होगा। जिस पर टैब करके यूजर को चैट से जुड़ी ज्यादा जानकारी मिलेगी। यानी चैट के दौरान उसने सामने वाले यूजर को कितने फोटोज, वीडियो, टैक्स्ट, GIF सेंड किए हैं, इस सभी की जानकारी भी मिलेगी। इसके साथ, ये भी पता चलेगा कि कौन-से चैट ज्यादा और कौन से कम स्पेस ले रहे हैं।
1 अप्रैल से बदल जायेगा स्कूलों का वक्त.. टाइम टेबल हुआ जारी…🖊✒🖋देखिये आदेश
Post a Comment