1). बताइये गंगा के मैदान में मृदा की उर्वरता के बने रहने का मुख्य कारण क्या है ?
जवाब - वार्षिक बाढ़ या फिर नवीन जलोढ़ मृदा का जमाव
2). वायु की सापेक्ष आद्रता का मापन एवं रिकॉर्ड करने वाला उपकरण का क्या नाम है?
जवाब - हाइग्रोमीटर
3). बताइये हमारी आकाशगंगा की आकृति क्या होती है ?
जवाब - स्पाइरल शेप में होती है।
4). बताइये वह कौनसा उपकरण है जिसका प्रयोग पवन के बल एवं वेग मापन के लिए किया जाता है?
जवाब - एनेमोमीटर का प्रयोग किया जाता है।
5). बताइये 'क्षुद्र ग्रह' सूर्य के चारों ओर किन ग्रहों के बीच चक्कर लगाते हैं?
जवाब - मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच
6). बताइये मानव नेत्र कितने मेगापिक्सल की होती है?
Copyright Holder: Rajratan
जवाब - 576 मेगापिक्सल।
दोस्तों, ऐसे ही सवालों को रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें हमे फॉलो करें और इस आर्टिकल को लाइक अवश्य करें।
Post a Comment