दुश्मनों के ईरादों को नेस्तनाबूद कर देगा समंदर का नया राजा ‘करंज’

दुश्मनों के ईरादों को नेस्तनाबूद कर देगा समंदर का नया राजा ‘करंज’

दुश्मनों की खाक छानेगा करंज, दुश्मनों के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद करेगा करंज, देश की आन बान और शान की रक्षा करेगा करंज. जी हाँ भारतीय नौसेना ने आज स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी ‘करंज’ को समंदर में उतार दिया है.
1565 टन वजनी यह पनडुब्बी 67.5 मीटर लंबी और 12.3 मीटर ऊँची है. यह पनडुब्बी ‘मेक इन इंडिया’ की पहचान बन गई है, क्योंकि यह स्वदेशी समरीन है.

स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘करंज’ को आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है. आईए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें-

इस पनडुब्बी में ऑक्सीजन भी बनाया जा सकता है. युद्ध की स्थिति में यह दुश्मन के क्षेत्र से चकमा देकर निकलने में सक्षम है.
करंज टारपीडो और एंटी शिप मिसाइल से हमला करती है. रडार की पकड़ में नहीं आती, समंदर से जमीन पर और पानी के अंदर से सतह पर हमला करने में सक्षम है.
इसमें दुश्मन के इलाके की निगरानी करने के लिए यंत्र लगे हुए हैं. यह पनडुब्‍बी अभी लॉन्‍च हुई है और उम्मीद है इसे अगले साल तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.
आधुनिक तकनीक से बनी यह पनडुब्बी कम आवाज से दुश्मन के जहाज को चकमा देने में माहिर है.
‘करंज’ मराठी शब्द है जिसका मतलब है ‘आतिशबाज़ी’. छत्रपति शिवाजी महाराज के किले का नाम भी ‘करंज’ था

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]