रॉबर्टसन - खरसिया ब्लॉक के ग्राम चपले में पैरावट में आग लग गई। इसके कारणों का पता अब तक नहीं लग पाया है। बताया कि जा रहा है की दोपहर तकरीबन 2:00 बजे दूजराम पटैल के पैरावट में धुआं निकलने लगा। आग से तकरीबन 5 गाड़ा पैरा जलकर खाक हो गया। सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची तब तक पैरा जलकर राख हो गया था।
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा पड़ोस के खलिहानों व घर में आग फैलने का भय बना हुआ था। पैरावट में लगी आग को बुझाने के लिए ग्रामवासियों ने भी अथक प्रयास किया। पीड़ित किसानों ने मवेशियों के चारे संकट का हवाला देते हुए क्षतिपूर्ति की मांग शासन-प्रशासन से की है।
Post a Comment