इन 2 नए चैनलों पर होगा भारत की अगली टी-20 सीरीज का लाइव प्रसारण, पढ़ें पूरी खबर

सीरीज का पहला मैच 6 मार्च को मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा। इस दौरान लीग स्टेज में हर टीम एक दूसरे से 2-2 मैच खेलेगी।

लाइव प्रसारण की जानकारी

इस सीरीज के लिए पिछले महीने डिस्कवरी और वायकॉम-18 ने मिलकर प्रसारण अधिकार हासिल किए थे। त्रिकोणीय सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण हिंदी में रिश्ते सिनेप्लेक्स और सिनेप्लेक्स एचडी चैनल पर किया जाएगा। वैसे यह एक फिल्मी चैनल है, लेकिन इस बार इस पर क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे। डिस्कवरी के डी स्पोर्ट्स चैनल पर मैच अंग्रेजी में प्रसारित होंगे।

इसके अलावा दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी मैच देखे जा सकेंगे। सभी मैचों का लाइव प्रसारण शाम 7:00 बजे से होगा। इन मैचों को इंटरनेट के द्वारा जियो टीवी एप, एयरटेल टीवी एप और यप टीवी एप पर भी देखा जा सकेगा। फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]