छाबड़ा बस नाले में गिरी मची अफरा तफरी* 🅾लोग हुए घायल, तीन की हालत है बेहद नाजुक*

🅾 छाबड़ा  बस नाले में गिरी मची अफरा तफरी*
🅾 *40 लोग हुए घायल, तीन की हालत है बेहद नाजुक*

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 मई: छाबड़ा बस के पलट जाने से 40 लोग घायल हो गए हैं जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार के सुबह की है। जब छाबड़ा बस घरघोड़ा से गुजर रही थी।उसी दौरान कुरकुट नाला के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ये घटना घरघोड़ा के बरौद खदान के कुछ पहले कुरकुट नाले के पास घटित हुई है।

घायलों को इलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस रायगढ़ से अंबिकापुर जा रही थी। ये बस रायगढ़ बस स्टैंड से साढ़े पांच बजे छूटी थी।साढ़े छह बजे के आसपास वो कुरकुट नाले के पास से गुजर रही थी, घायलों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी ऐसे में नाले के पास मोड़ पर चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस पलट गई।घायल यात्रियों का कहना है कि हादसा इतना गंभीर था कि बस तीन बार गुलीटी मारते हुए नाले में गिर गई। हलांकि गर्मी के मौसम के कारण नाला सूखा हुआ था।
इस हादसे में तकरीबन 40 लोग घायल हो गए हैं। जसमें महिला और बच्चे अधिक संख्या मे शामिल हैं। इनमें से तीन यात्रियों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार की स्थिति बन गई थी।

🅾 *तुरंत पहुंची पुलिस*
घायल यात्रियों का कहना है कि इस घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम तुरंत पहुंची और घायलों को इलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेजा। वहीं अस्पताल में भी पुलिस की टीम काफी मुस्तैद दिखी इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण काफी सतर्क दिखे और घायलों की हर संभव मदद कर रहे थे।

🅾 *डेथ वे कहा जाता है इस रोड को*
विदित हो कि रायगढ़ घरघोड़ा का यह मार्ग अपने हादसों के कारण डेथवे में बदल चुका है। यदि केवल इस मार्ग में हुए हादसों की बात करें तो आंकड़े देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। इस मार्ग में लगभग एक दर्जन जगहों पर डेंजर जोन घोषित है। जहां कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]