नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में आखिरी लड़ाई : डॉ. रमन

नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में आखिरी लड़ाई : डॉ. रमन

R न्यूज़ रायपुर। विधानसभा में सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नक्सलियों से सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई का केंद्र सुकमा हो गया है। विकास के दम पर नक्सलियों की राजधानी जगरगुंडा को 3 तरफ से घेरा जा रहा है। आखिरी लड़ाई छत्तीसगढ़ में ही लड़ी जाएगी।

विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मुख्यमंत्री नक्सलियों को बिगड़ैल बच्चे मानते रहे हैं, इन्हें गले लगाने की बात करते रहे हैं। अब समय समाप्त हो चुका है। नक्सली प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं करते। हमारे डीएनए में उनको खत्म करने की ताकत है।

दोरनापाल-जगरगुण्डा की 56 किमी सड़क दुनिया के इतिहास की ऐसी सड़क है, जिसे जवानों ने खून से सींचा है। मैं नमन करना चाहूंगा। सीएम भावुक होकर बोले- नक्सली हिंसा में हमारे भाइयों की मौत पर कई दिन मैं भी नहीं सो पाता। बस्तर में महेंद्र कर्मा से बड़ा शेर अब तक पैदा नहीं हुआ। नक्सली रोशनी से डरते हैं, ये अंधेरे के पुजारी हैं। हम भी अपनी जिद पर कायम हैं कि नक्सल गढ़ से अंधेरा मिटाएंगे।

0

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]