21 मार्च से बंद हो जाएंगे इस कंपनी के सारे मोबाइल नंबर

जबसे टेलीकॉम कंपनी में जियो ने अपने पैर जमाए है तब से सारी कंपनियों की तो लुटिया ही डूब गई|सारी कंपनियां भी घाटे में चल रही है|जिसके कारण कई कंपनियां बंद हो गई इसमें Aircel भी शामिल है|जबसे Reliance कंपनी ने जियो का सिम निकाला है तब से उनका जियो काफी ज्यादा चला है|

लेकिन अब जो खबर आ रही है वह रिलायंस की तरफ से ही है|उन्होंने अपना पुराना रिलायंस का सिम 2G और GSM को बंद करने का निर्णय लिया है|ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इन SIM में अब कोई कमाई नहीं है क्योंकि इनके यूज़र्स काफी कम है|इसीलिए Reliance ने अपने 2G और GSM SIM को बंद करने का निर्णय लिया है और जो भी 2G और GSM सिम के टावर है उन्हें जियो के लिए इस्तेमाल किया जाएगा|

इससे जियो कि नेटवर्क और तगड़ी हो जाएगी तो जियो सिम को फायदा होगा,तो अगर आपका यह SIM Reliance का 2G या GSM है तो उसे आज ही पोर्ट करवाएं|अगर उसमें नेटवर्क आ रहा है तो कस्टमर केयर से बात करके अपना एमएनपी नंबर मंगवा ले और नजदीकी स्टोर से पोर्ट करवा ले|अगर आपका नेटवर्क बंद हो गया है सिम बंद हो गया है तो चेक करें कि उस पर कोई एमएनपी नंबर आया है या नहीं उसने मेरे को नजदीकी स्टोर पर ले जाएं और सिम को पोर्ट करवा ले|कईयों का सिम पहले ही बंद हो गया है इसलिए जितना जल्दी हो सके पोर्ट करवा ले

⭕बॉलीवुड ‘क्वीन’ बोली – मेरे साथ हर बार ही गलत हुआ, मेरे लिए प्यार का मतलब सिर्फ सेक्स नही

Image credit: newIndianexpress.com

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]